Indian Government imposed 4th Lockdown in the country because of constant impact of Coronavirus. During Lockdown temples and other religious places were closed and now Vishwa Hindu Parishad took an initiative to sanitize all the Hindu Temples. The Campaign begins with Connaught Place Hanuman Mandir sanitization.
लॉकडाउन का चौथा चरण पूरे देश में लागू है.. लेकिन सरकार ने इस बार कई छूट के साथ इस परेशानी से जूझने का मन बनाया है । लॉकडाउन लागू होने के साथ ही मंदिरों समेत तमाम धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया था । ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए मंदिरों में सेनेटाइजेशन का अभियान शुरू कर दिया है ..। कनॉट प्लेस के प्रचलित हनुमान मंदिर से सैनेटाइजेशन का काम शुरू किया गया ।
#HanumanMandirSanitizer #HanumanMandirSanitization